अयोध्या, दिसम्बर 8 -- यूपी के अयोध्या में भदरसा के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवां में एक युवक गांव निवासी विवाहिता के घर में बेड में छिपा मिला। परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी विवाहिता के पति को मिली तो उसने दुबई से ही फोन पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। मामले में पंचायत के बाद परिवार और गांव के लोगों ने रिश्ते को क़ानूनी जामा पहनाने के लिए विवहिता का उसके प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कराया है। साथ ही विवाहिता के दोनों बच्चों का भी बंटवारा हुआ है। समझौते के मुताबिक एक बच्चा विवाहिता के हिस्से में गया और और दूसरा उसके पति के हिस्से में गया है। गांव निवासी मोहम्मद अलीम का अपने पड़ोस में रहने वाली सजातीय विवाहिता से लगभग दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाहिता का पति रोजी-रोजगार के सिलसिले में वर्तमा...