नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद पत्नी के अवैध संबंधों की झूठी कहानी गढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि, पुलिस की छानबीन में आरोपी की पोल खुल गई। आरोपी का कहना है कि उसने बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखकर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।गोडाउन दिखाने के बहाने भट्टी में झोंक दिया एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम समीर जाधव है और मृतका की पहचान 38 साल की अंजली जाधव के तौर पर हुई है। अंजली एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। दोनों की साल 2017 में शादी हुई थी और उनके 2 छोटे बच्चे भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह 26 अक्तूबर को किराये के गोडाउन दिखाने का कहकर लेकर गया था। उसने पुलिस...