आगरा, मई 1 -- ताजगंज क्षेत्र में फाइनेंस कर्मियों संग मिल पति ने पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित दस्तावेजों से दुकान पर लोन ले लिया। कोरोना के दौरान पत्नी की दुकान बंद हो गई थी। फाइनेंस कंपनी का पत्र घर पहुंचा तो मामला खुल गया। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। डायनेमिक गुलमोहर ताजगंज निवासी अंशू साहनी ने बताया कि वह मैसर्स शू हब की प्रोपराइटर हैं। इसी नाम से जूते की दुकान चलाती थीं। दुकान कोरोना के समय बंद हो गई। कुछ समय पहले टाटा कैपिटल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड से पत्र आया। पत्र में लिखा था कि आपके द्वारा लोन लिया गया है। जब लोन के कागजातों को देखा तो उनके हस्ताक्षर भिन्न थे। गारंटर के तौर पर पति मनीष साहनी के हस्ताक्षर थे। पूछताछ पर पति ...