सहारनपुर, सितम्बर 6 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कोलकी में ससुराल आए युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला। युवक पत्नी के प्रेम संबंध होने से परेशान था। मौत की खतर लगते ही परिजनों कोहराम मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, सुरालियों एवं प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक ससुराल में पत्नी को लेने आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कपूरी गोविंदपुर कोतवाली देवबंद निवासी ओमपाल ने बताया की उसके भाई सोनी (40) की 15 साल पहले गांव कोलकी में शादी हुई थी। उसके भाई की पत्नी चार दिन से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और देवबन्द रेलवे स्टेशन पर चाचा को महिला अपने प्रेमी के साथ मिली थी, जिसके बाद सोनी उसको समझाने कोलकी ससुराल गया था। आरोप है कि सोनी के समझाने के बाद भी महिला प्रेमी के साथ ही जाने ...