गुरुग्राम, जनवरी 14 -- गुरुग्राम के युवक की खुदकुशी करने के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पत्नी के प्रेमी के साथ जाने से युवक तनाव में था, इस वजह से उसने पांच जनवरी को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की थी।वीडियो बनाकर साले को भेजा राजस्थान के झुंझुनू निवासी विक्रम ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने साले अरुण को कॉल किया और उसे यह वीडियो भेजा था। इसमें उसने नम आंखों से आपबीती सुनाई। साले अरुण ने विक्रम के दोस्त को वीडियो भेजा,विक्रम का दोस्त उसे बचाने के लिए भी स्टेशन पहुंचा,लेकिन जब तक विक्रम आत्महत्या कर चुका था। परिजनों को वीडियो मिलने के बाद पुलिस को सौंपा गया। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर जाम से मिलेगी राहत, जल्द बनेगी नई स्लिप रोडप्रेमी के साथ फरार हो गई थी पत्नी परिजनों के अनुसार विक्रम की पत्नी कुछ समय स...