गाज़ियाबाद, जून 23 -- मोदीनगर। विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार, पत्नी के प्रेमी के साथ जाने के बाद से युवक तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर ही है। मूलरूप से बिहार के मोतीहार में रहने वाला 32 वर्षीय प्रमोद कुमार मोदीनगर में विश्वकर्मा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह पत्नी और दो पुत्रियों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि चार माह पहले प्रमोद की पत्नी प्रेमी के साथ चली गई थी। काफी प्रयास के बाद वह वापस नहीं आई। इसके बाद से ही प्रमोद मानसिक रूप से परेशान रहना लगा। जानकारी के अनुसार, प्रमोद कई दिन से दिखाई नहीं दिया। सोमवार को मकान मालिक कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया। जब लोग अंदर गए तो प्रमोद का शव पंखे से ...