संभल, मार्च 8 -- असमोली थाना क्षेत्र के दुगावर गांव में विवाहिता के एकतरफा प्रेम में पड़े आरोपी ने बौखलाकर उसके पति की सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पेंटर विजय सिंह हत्याकांड का पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही कुंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयोग सर्जिकल ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को एएसपी कार्यालय सभागार में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेसवार्ता में हत्या का खुलासा किया। बताया कि दुगावर गांव निवासी विजय सिंह को पांच मार्च की शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसके बाद वह बाइक से अड्डे पर जाने की बात कहकर घर से निकला। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। छह मार्च को सुबह विजय का शव गांव के सरसों के खेत में पड़ा ...