बरेली, मई 6 -- भमोरा। शादी के 21 दिन बाद ससुराल में दावत खाने आये युवक को पत्नी के प्रेमी ने साथियों के साथ रास्ते में घेरकर दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी है। मामले की तहरीर दी गई है। जल्लापुर थाना कैंट के अहिवरन सिंह ने बताया कि उसका विवाह 14 अप्रैल को हुआ था। रविवार को उसकी ससुराल में शादी थी, जिसमें वह दावत खाने आया। वह शाम को बाइक से घर जा रहा था, तभी चकरपुर के युवक ने दो साथियों के साथ बाइक से पीछा करते हुए बरेली-बदायूं हाईवे पर सरदारनगर के भट्ठे के पास आगे से अपनी बाइक रोक लिया। गालियां देते हुए कहा कि दोबारा चकरपुर आया तो वह जान से मार देगा। पुलिस को जानकारी मिली कि अहिवरन की पत्नी के साथ आरोपी युवक का अफेयर चल रहा था, उसकी बगैर इच्छा के घर वालों ने अहिवरन सिंह के साथ उसकी शादी कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...