मेरठ, मई 5 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र निवासी एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी के प्रेमी ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए लाश को ड्रम में भरने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने बताया पास में रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी। हर वक्त पत्नी अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात करती रहती है। वह घर की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जब उसने विरोध किया तो प्रेमी ने उसके साथ मारपीट कर डाली। आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर बात करने से रोका तो तुझे जान से मारकर नीले ड्रम में भर दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ कोतवाली का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...