मैनपुरी, सितम्बर 28 -- मायके में रह रही विवाहिता के पुत्रों को पति सामान दिलाने के बहाने ले गया। परेशान पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि पति उसके साथ मारपीट करता है। पति के तीन भाई भी आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं इसलिए वह पांच महीने से अपने मायके में रह रही थी। दो दिन पहले पति मायके आया और बच्चों को लेकर भाग निकला। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी नगरिया निवासी आशा ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि विधूना के मांझी निवासी उमेश से वर्ष 2015 में उसकी शादी हुई थी। उसका पति दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है। ससुराल में उसके तीन देवर उसके साथ आए दिन मारपीट कर गाली-गलौज करते हैं। झूठे आरोप लगाकर पति को गुमराह करते हैं। पति दिल्ली से लौटता है और उसके साथ मारपीट करता है। दो दिन पहले पति उमेश उसके घर आय...