रामपुर, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम उत्पीड़न के विवाद को सुलझाने पहुंचे विवाहिता के परिजनों पर ससुराल पक्ष ने दामाद के साथ मिलकर हमला कर दिया। फायरिंग में विवाहिता के पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी बुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलाई बड़ा गांव की है। थाना मूंढपांडे सिरस खेड़ा (जनपद मुरादाबाद) निवासी अफसर अली की बेटी अरमाना की शादी वर्ष 2020 में इसी गांव के निवासी नदीम संग हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही नदीम और उसके घरवाले दहेज को लेकर अरमाना को प्रताड़ित करते थे। बुधवार शाम अफसर अली अपनी पत्नी शन्नो, बहन अख्तरी और रिश्तेदारों के साथ दामाद नदीम के घर विवाद सुलझाने पहुंचे थे। उनके साथ अरमाना के मामा इ...