बांदा, जून 23 -- बांदा। संवाददाता पत्नी के मायके से न आने से नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय श्रीचंद्र शनिवार दोपहर नशे की हालत में घर आया। उसने सल्फास की गोली खा ली। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। घरवालों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि वह चार बेटों में बड़ा था। मजदूरी करता था। उसकी पत्नी माया अपने मायके कोर्रा गई है। वह पत्नी को लिवाने गया था। पत्नी साथ नहीं आई तो उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।...