देवघर, अगस्त 31 -- देवघर। ऊपर बहियार, सारठ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश कुमार प्रसाद का कल 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार के लिए यह दूसरी बड़ी क्षति है, क्योंकि 17 दिन पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी गौरी देवी का भी स्वर्गवास हो गया था। स्व. सुरेश कुमार प्रसाद शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाओं और सादगीपूर्ण जीवन के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से शिक्षा जगत और समाज को गहरा आघात पहुंचा है। परिवार में उनके छह पुत्र, छह पुत्रवधु, एक पुत्री, आठ पौत्र, दो पौत्री, एक नाती और दो नतनियां शोकाकुल हैं। अंतिम संस्कार में ज्येष्ठ पुत्र राजेश कुमार केसरी ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य मनेष कुमार केसरी, बृजेश केसरी, राकेश केसरी, उमेश कुमार केसरी, नरेश केसरी सहित परिजन एवं समाज के कई लोग उपस्थित रह...