हल्द्वानी, जुलाई 31 -- हल्द्वानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ने अपने ससुर से कारोबार शुरू करने के नाम पर चार लाख का कर्ज लिया और फिर चुपके से पत्नी के नाम पर 10 लाख रुपये का फर्जी तरीके से लोन ले लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।11 साल पहले हुई थी शादी न्यू मंडी बरेली रोड निवासी यशा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 साल पूर्व उसकी शादी शाहदरा दिल्ली निवासी संदीप गोयल से हुई थी। आरोप है कि संदीप ने व्यवसाय के नाम पर उसके पिता से चार लाख रुपये लिए, लेकिन वापस लौटाए नहीं। आरोप है कि इसके बाद एक बैंक में फर्जी तरीके से उनके नाम पर 10 लाख रुपये का लोन लिया। संदीप से इसका जिक्र करने पर उससे मारपीट की गई। संदीप पर ससुर से भी 4 लाख रुपये ठगने का आरोप है। मायके वालों को घटना की जा...