सतना, जनवरी 2 -- कर्ज चुकाने के झंझट से अच्छा है कि तुम मर जाओ, तुम्हारे मरने से बैंक का इंश्योरेंस लोन कवर कर लेगा...यह शब्द उस सनकी पति के हैं, जिसने 35 लाख रुपए के कर्ज से बचने के लिए अपनी ही पत्नी की 'बली' चढ़ाने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश में सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को जबरन फिनाइल की गोलियां घोलकर पिला दीं। गंभीर हालत में महिला तीन दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। 1 जनवरी को डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पत्नी के नाम पर एक फर्म रजिस्टर कराई दरअसल, पीड़िता पूर्णिमा त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि जून 2020 में उनकी शादी अनुराग सोहन त्रि...