पूर्णिया, जून 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित संतोष नगर में मंगलवार की रात घरेलू कलह के कारण 32 वर्षीय मिट्ठू चौहान ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि मंगलवार शाम खाना न बनने को लेकर मिट्ठू चौहान और उसकी पत्नी सविता कुमारी के बीच कहासुनी हो गई थी। पति दिनभर की थकावट के बाद घर लौटा था और जब पत्नी से भोजन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि घर में पैसे और राशन नहीं हैं, इसीलिए खाना नहीं बना। पहले तो दोनों में बहस हुई, लेकिन बात जल्द ही शांत हो गई। इसके बाद मिट्ठू चौहान ने खुद बाजार से बिरयानी लाया और आधा हिस्सा खुद खाया तथा शेष अपने दोनों बच्चों बेटी रानी राज और बेटे पीयूष कुमार के लिए छोड़ दिया। रात में सब सो गए। लगभग 11:30 बजे बेटे को शौच के लिए उठाने पर पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला मिट्ठू ने अंदर ...