समस्तीपुर, मार्च 26 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत सोमनाहा पंचायत के वार्ड-11 खुरगास टोला में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बेल के पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फ़ैल गई। युवक का शव पेड़ से लटके रहने की खबर पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। आननफानन में शव को पेड़ से उतारकर परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। मृतक युवक की पहचान सोमनाहा निवासी 18 वर्षीय पंकज कुमार बताया गया है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना नहीं दी गई। जानकारी के अनुसार मृत युवक अपने ननिहाल सोमनाहा खुरगास में ही रहता था। बीते सोमवार की शाम युवक प्रदेश से ननिहाल आया ही था। इसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव घर के पीछे बूढ़ी गंडक बांध से सटे बेल के पेड़ से लटका मिला। घटना को लेकर परिजन व ग्रामीण कुछ खुल कर बताने से परहेज कर रहे थे। इधर ग्रामीणों की माने तो युवक की पत्नी ने उसे छोर दिया था। जिससे ...