एटा। जलेसर, फरवरी 16 -- बिहार के बाद अब यूपी में भर्ती फर्जी आईपीएस की पोल खुल गई। पत्नी के कहने पर आरोपी रुतबा झाड़ने के लिए फर्जी आईपीएस बनकर पहुंच गया। गश्त के दौरान आईपीएस के आने की सूचना जलेसर पुलिस को हुई और जानकारी की। कार में दरोगा की कैप होने पर पुलिस को शक हुआ और थाने लाकर बैच के बारे में पूछताछ की। आरोपी की पोल खुल गई। पूछताछ के दौरान जेल भेजने की कहने पर फर्जी आईपीएस की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आरोपी को जमानत देते हुए आगरा उपचार के लिए भेजा गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला किला निवासी रियाजुद्दीन के बेटे सलमान की शादी 2 साल पहले हुई थी। सलमान का पत्नी जेवा से आए दिन विवाद होता था। घर में आए दिन क्लेश होती रहती थी। कुछ दिन पहले महिला जेवा का घर में फिर से विवाद हो गया। बताया ज...