संवाददाता, मई 18 -- यूपी के शाहजहांपुर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने शनिवार की शाम खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत अजीजगंज निवासी रामनाथ का 20 वर्षीय पुत्र कीरत बारदाना बनाने का काम करता था। उसका पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। करीब 15 दिन पहले कीरत की सास राजेश्वरी ने महिला थाने में शिकायत भी की थी। जानकारी दी जा रही है कि शिकायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया और मायके गई पत्नी वापस ससुराल आ गई। हालांकि विवाद दोबारा शुरू हो गया और शुक्रवार को कीरत की पत्नी निगोही थाना क्षेत्र के गांव सातवां में अपने मायके चली गई। पत्नी के जाने से कीरत काफी प...