अमरोहा, जुलाई 21 -- पंद्रह दिन पूर्व पत्नी के घर से कहीं चले जाने से आहत युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। पशु चरा रहे ग्रामीण ने उसे डूबता देखकर शोर मचा दिया। परिवार व गांव के तमाम लोग तट पर जुट गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च अभियान चला रही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगानगर निवासी 35 वर्षीय राजू पुत्र बुद्धसेन की पत्नी करीब 15 दिन पूर्व घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद से राजू परेशान था। बताया जा रहा है कि 11 दिन पूर्व जयतौली के साप्ताहिक बाजार से लौटते समय गोवंशीय पशु की टक्कर से राजू घायल भी हो गया था। इसके बाद से वह और परेशान रहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार दोपहर राजू गांव से कुछ दूरी पर बह रही गंगा नदी के तट पर पहुंचा और कपड़े निकालने के बाद नदी में घुस गया। नजदीक पशु चरा ...