प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज,संवाददाता। कैंट निवासी एक युवक ने रविवार रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिता की तेरहवीं में शामिल होने जौनपुर गई पत्नी के घर न आने से नाराज था। इस बात को लेकर पत्नी से उसका फोन पर झगड़ा हुआ था। वह पत्नी से रविवार को ही घर लौटने को कह रहा था जबकि पत्नी सोमवार को आने की बात कर रही थी। नैपियर रोड न्यू कैंट निवासी 46 वर्षीय राकेश सोनी दो भाइयों में बड़ा था। वह किराये का रिक्शा चलाता था। रविवार रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। लगभग 10 बजे उसके भतीजे विशाल ने उसे फंदे पर लटके देखा तो घरवालों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे भाई सुभाष ने बताया कि राकेश के ससुर की बीते दिनों मौत हो गई थी। शनिवार को तेरहवीं थी। तेरहवीं में शामिल होने के लिए उसकी पत्नी ...