पीलीभीत, अक्टूबर 17 -- पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर व्यापारी से हुई 1.90 लाख रुपये और नौ पावर बैंक की लूट के मामले का खुलासा न्यूरिया पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी ने लूट की फर्जी और मनगढ़त कहानी रची थी। व्यापारी ने पत्नी के गिरवी रखे गहने छुड़ाने के लिए खुद ही फर्जी लूट की कहानी रची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रुपये और अन्य सामान बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। सीओ सदर नताशा गोयल ने थाना न्यूरिया में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा भगू निवासी जितेंद्र कुमार ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि वह सेंट्रल मार्केट स्थित विनायक इंटरप्राइजेज में मार्केटिंग का कार्य करता है। यह फर्म दीपक श्रीवास्तव और शुभम शर्मा की साझेदारी में संचालित है। जितेंद्र ने बताया थ...