हापुड़, जुलाई 17 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी महिला से उसके पति ने गले में पड़ी चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला गाजियाबाद थाना टीला मोड के हाथी वाला कस्बा निवासी तस्लीम ने बताया कि उसकी बहन सितारा का निकाह मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी फिरोज खान से 23 साल पूर्व हुआ था। निकाह के बाद सितारा को पांच बच्चे भी है। फिरोज सितारा को निकाह के बाद से परेशान करता आ रहा है। फिरोज ने एक साल पूर्व 20 जनवरी 2024 को मिट्टी का तेल डालकर बहन को मारने का प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...