महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। पत्नी के गम में परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक के भाई का आरोप है कि भाई की पत्नी भांजे के साथ भाग गई जिससे परेशान होकर भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। कुलपहाड़ कोतवाली के गांव सुगिरा निवासी 34 वर्षीयअशोक पुत्र लक्षीराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के बडे़ भाई राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि बहन मालती निवासी विजयपुर का बेटा जयचंद्र घर आता जाता था। अशोक की पत्नी पूजा भांजे के साथ 28 अक्टूबर को भाग गई जिसके बाद भाई परेशान और उदास रहता था। बदनामी के भय से भाई ने सूने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया कि भाई की तीन बेटियां प्रीति, प्रियंका और दीपिका है। भाई बेल्डिंग कर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस का कहना है कि पंचनामा भरकर पोस...