सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 कृष्णानगर निवासी एक व्यक्ति ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वार्ड निवासी मो. मुख्तार पुत्र जमाल अहमद ने एसपी के अलावा आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अक्सर उससे और परिजनों से विवाद करती रहती है। कई बार पुलिस थाने में झूठी शिकायत दे चुकी है। उसने आरोप लगाया कि पत्नी उसके परिवार वालों को झूठे केस में फंसाने व जेल भिजवाने की धमकी देती है। उसके एक वर्ष की बेटी है जिसकी उचित देखभाल नहीं करती है। घरेलू कलह के कारण वह अपने परिजनों से अलग होकर डुमरियागंज में किराए पर कमरा लेना पड़ा जहां वह शादी के बाद से ही रह रहा है। शादी के...