हापुड़, अप्रैल 29 -- गला घोटकर पत्नी की हत्या करने वाले कातिल पति का दूसरे दिन भी कोई सुराग लगना संभव नहीं हो पाया है, हालांकि पुलिस द्वारा रिश्तेदारियों समेत संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ ढंग में दबिश दी जा रही हैं। परिजनों की सामाजिक मान मर्यादा की कोई भी परवाह किए बिना अपनी मर्जी से विवाह करने वाली हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की साजिया को गढ़ के मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी बेवफा पति जीशान कुरैशी उर्फ डॉन के हाथों अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी है। जिसे घुमाने के बहाने मीरा रेती के पास आम के बाग में ले जाकर उसी की चुनरी से गला घोटकर निर्मम ढंग में हत्या कर दी गई थी। मृतका के भाई बासत अली द्वारा जीजा जीशान कुरैशी उर्फ डॉन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, परंतु दूसर दिन बीतने के बाद भी हत्यारोपी का कोई सुराग लग पाना संभव नहीं हो पाया है। हालांकि र...