हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 15 -- पटना में जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक महम्मदपुर में मालादेवी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा किया है। बुधवार को पुलिस ने मृतका के पति सुबोध शर्मा समेत दो को गिरफ्तार किया। महिला की हत्या उसके पति ने ही साजिश रचकर की थी। पुलिस के मुताबिक, 26 लाख रुपये और पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध होने के शक में हत्या की गई। इसके अलावा पति को आशंका थी कि जमीन बेचकर मिले पैसे पत्नी उसे नहीं देगी। इसके बाद हाेटल संचालक सुबोध शर्मा ने अपने दोस्त कुणाल किशोर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 11 को माला देवी का शव जानीपुर थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था। मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने कुणाल को जहानाबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया, जो नारायणपुर मुरारी, प...