शाहजहांपुर वार्ता, अप्रैल 20 -- यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध के शक में पति ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया है। आधी रात दीवार फांद कर घर में घुसे पति ने पत्नी के साथ ही अपनी दो बेटियों पर तेजाब डाल दिया। तेजाब पड़ते ही तीनों छटपटाने लगीं और शोर मचाया। इससे पहले कि कोई पहुंच पाता पति दीवार फांदकर ही फरार हो गया। बुरी तरह झुलस गई मां बेटियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना निगोही क्षेत्र मे हुई है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (33) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि इनका पति हरदोई जिले के थाना शाहाबाद में रहता है। शुक्रवार देर रात म...