मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- बंजरिया, एसं । बंजरिया थाना क्षेत्र के बंजरिया पंडाल स्थित नयका टोला में सोमवार को हुई मारपीट में महेंद्र राम की मौत को लेकर बंजरिया थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन सोमवार की शाम को मृत की पत्नी रंभा देवी ने दिया है । आवेदन में मृतक की पत्नी ने पांच व्यक्तियों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें केदार राम,उसकी पत्नी रुपा देवी समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया गया है। आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार को वार्ड कमिश्नर द्वारा नाला की सफाई कर कीचड़ बीच सड़क पर रख दिया गया था । जिसके बाद सोमवार की सुबह कीचड़ हटाने के बाद अपने दरवाजा पर पानी से कीचड़ साफ कर रही थी। आरोपित केदार राम पूरे परिवार के साथ गाली देकर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान धक्का देकर उसे गिरा दिया गया। गिरने से उनके पति घटनास्थल पर बेह...