लखनऊ, सितम्बर 30 -- पारा में पेट्रोल पंप कर्मी ने पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर शिकायत की तो ससुरालीजन ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जाने से मारने की धमकी दी। पीड़ित गांव चला गया तो ससुराल वाले उसके घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर सहित सारा सामान बटोर ले गए। युवक ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परेशान युवक ने न्यायालय से गुहार लगाई, तब पुलिस ने केस दर्ज किया। मूलत: सीतापुर के रामपुर कला निवासी एक युवक लखनऊ के पारा इलाके में रहकर पेट्रोल पंप पर काम करता है। यहां पत्नी के साथ किराए पर रहता था। पारा इलाके में ही उसकी ससुराल है। आरोप है कि उसकी पत्नी के ससुराल के पास रहने वाले युवक से अवैध संबंध थे। पता चलने पर विरोध किया तो उसको धमकी दी गई। इसके बाद वह अलग घर लेकर रहने लगा। पता चला कि वहां भी उसकी पत्नी के एक युवक...