मंडी धनौरा (अमरोहा) संवाददाता, जनवरी 16 -- यूपी के अमरोहा में कस्बा अट्टा निवासी टिंकू की मौत ट्रेन हादसा नहीं थी बल्कि पत्नी ने प्रेमी से उसकी हत्या कराई थी। शराब पिलाने के बाद गमछे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा गया था। हादसे में मौत दर्शाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। 22 घंटे की माथापच्ची के बाद हुए घटना के चौंकाने वाले खुलासे ने हर किसी को सन्न कर दिया। टिंकू अवैध संबंधों में अड़चन बन रहा था लिहाजा दोनों ने षडयंत्र रचते हुए उसे रास्ते से हटाने की पटकथा लिखी थी। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीती 14 जनवरी की सुबह नौगावां सादात रेलवे फाटक पर ट्रैक के बीचोबीच एक युवक का शव पड़ा मिला था। मृतक की शिनाख्त मंडी धनौरा के कस्बा अट्टा निवासी टिंकू की शक्ल में हुई थी। डायल 112 क...