झांसी, फरवरी 22 -- झांसी,संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर शक्तिधाम निवासी अमन खरे पुत्र राजेन्द्र किशोर खरे ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी मोंठ थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरार निवासी बृजेश कुमार श्रीवास्तव की बेटी सोनम श्रीवास्तव के साथ 20 अप्रैल 2024 को हुई थी। अमन का आरोप है कि शादी के बाद से पत्नी छोटी-छोटी बातों पर परिवार से झगड़ा करती थी तथा सामान उठाकर फै क देती थी। परिवार के साथ न रहने की बात कहते हुए कभी खुद को कमरे में बंद कर लेती थी, आत्महत्या कर ससुराल वालों को झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी देती थी। अमन का आरोप है कि पत्नी व्हाट्सएप व कॉल पर बिजी रहती थी, पूछने पर लड़ने-झगड़ने पर आमदा हो जाती थी इसकी जानकारी जब मायके वालों को दी तो वह भी सोनम का पक्ष लेने लगे। अमन ने पुलिस को बताया कि पत्नी सोनम ने बताया क...