कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बैगवां गांव निवासी अनिल ने पत्नी की हरकतों से आजिज आकर खुदकुशी की थी। आरोप है कि उसकी पत्नी का मायके में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी व पिता की तलाश शुरू कर दी है। बैगवां गांव निवासी अनिल कुमार ने 19 नवंबर को घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार को उसकी मां शांति देवी ने पुलिस को तहरीर दिया और बताया कि बहू लक्ष्मी देवी का उसके मायके करारी के भैला मकदूमपुर में रहने वाले शैलेंद्र कुमार सरोज से प्रेम संबंध था। बहू प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को हत्या की धमकी दिया करती थी। बेटे ने इसकी जानकारी ससुर मन्ना लाल को दी तो उसने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उसका ही पक्ष लिया। पीड़ि...