एटा, अक्टूबर 21 -- पत्नी की हथौडा से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति, बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने घटना पर प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेजा है। मामले में मृतका की मां वीना देवी निवासी वंशीपुरम स्टेशन थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आए दिन आपस में झगड़े होते रहते थे। शनिवार को झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर पति ने कदम उठाया। मामले की जांच चल रही है और भी सबूत जुटाए जा रहे है। कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी गोमती देवी की शादी करीब 20 वर्ष पहले प्रेमचन्द उर्फ पीसी गुप्ता पुत्र हरीशंकर निवासी मोहल्ला अखाड़ा थाना अवागढ़ के साथ की थी। दामाद पीसी गुप्ता उर्फ प्रेमचन्द का मकान कोतवाली नगर एटा के सामने बना है, उसी में वह पीसी मोबाइल...