गोपालगंज, अप्रैल 20 -- एडीजे 9 राकेश रंजन सिंह की कोर्ट ने किया बरी फुलवरिया थाने के माझा चतुर्भुज गांव का है मामला गोपालगंज, विधि संवाददाता। एडीजे 9 राकेश रंजन सिंह की कोर्ट ने पत्नी की हत्या में पति को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। हालांकि इस दौरान वह करीब ढाई साल तक की जेल में गुजार चुका है। बताया जाता है कि कटेया थाने के रसौती गांव के तूफानी राम की बहन संजू देवी की शादी फुलवरिया थाने के माझा चतुर्भुज गांव के छोटन राम के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे पैदा हुए। लेकिन ,बाद में पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच 30 अगस्त 2022 को सूचना मिली कि संजू गिरकर मर गई है। जब परिजन पूछताछ करने गए तो संजू के गले पर काला निशान दिखाई दिया। जिसके आधार पर तूफानी राम ने बहनोई पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए प्रा...