अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर जबरन जहर खिलाने के बाद मुंह दबाकर पत्नी की हत्या करने के मामले में अदालत ने पति को दोषी करार दिया है। सजा के प्रश्न पर अदालत शुक्रवार यानी आज सुनवाई करेगी। दोषी पति गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में है। तमाम प्रयास के बाद भी उसकी जमानत याचिका स्वीकार नहीं हो सकी थी। हत्या से जुड़ा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटैना से जुड़ा था। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव तरारा के रहने वाले जसवंत सिंह ने 20 मई 2013 को बेटी मानवती की शादी गांव मटैना के रहने वाले बलराम के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग मानवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मायके से कार दिलाने का दबाव बनाते थे। प्रताड़ना के बीच मानवती ने दो बेटे और एक बेटी को भी जन्म दिया। विवाद के बीच दोनों पक्...