मेरठ, नवम्बर 11 -- पत्नी की हत्या में जेल गया युवक जमानत पर वापस आया तो उसने बेटे के नाम मकान पर कब्जे का प्रयास किया। विरोध किया तो आरोपी ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। थाना लिसाड़ी गेट पर बेटे ने पिता के खिलाफ जानलेवा हमले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। तारापुरी निवासी वकार ने बताया दो साल पहले उसके पिता इसरार ने उसकी मां का कत्ल कर दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। आरोप है रविवार को इसरार उसके घर आया। आंगन में दीवार बनाकर कब्जे का प्रयास करने लगा। विरोध किया तो इसरार व उसके भाइयों ने लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया। वकार ने बताया कि मां ने मकान का उसके नाम बैनामा किया हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...