अलीगढ़, जुलाई 26 -- - बरला क्षेत्र के दो साल पुराने मामले में सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरला क्षेत्र में दो साल पहले पत्नी की हत्या के मामले में गवाहों के मुकरने पर सत्र न्यायालय ने आरोपी पति को दोषमुक्त कर दिया। फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र के फतेहपुर कर्खा निवासी राघव (हाल निवासी मुस्तफाबाद रोड, शिकोहाबाद) ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि मार्छ 2003 में उनकी बहन गीता की शादी बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी नीरज के साथ हुई थी। 29 दिसंबर 2023 की रात को उनको सूचना मिली कि बहनोई नीरज ने धारदार हथियार से गीता की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर भाग गया है। वह गांव में पहुंचे तो बहनोई नीरज नहीं मिला। आरोप था कि बहन के बच्चा न होने के चलते नीरज शक करता था। पुलिस ने नीरज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। ...