रामपुर, नवम्बर 23 -- रायपुर के लोधों वाला मझरा गांव में पत्नी की हत्या के आरोपी रामवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना के बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी अपने पति पर शक करती थी। जिसके चलते दोनों में अनबन रहती थी। शनिवार सुबह घरेलू कलह के चलते रामवीर ने तमंचे से पत्नी शीला को गोली मार दी थी। गोली लगते ही शीला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्याकांड के बाद आरोपी रामवीर लोडेड तमंचा लेकर गांव के ही एक मकान की छत पर चढ़ गया और करीब छह घंटे तक पुलिस को चुनौती देता रहा। पुलिस व ग्रामीणों के बार-बार समझाने के बावजूद वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने उसके परिवारजनों की मदद ली। देर शाम उसकी बड़ी बहनो...