हाजीपुर, मई 24 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सुभई चौक के पास से एक नामजद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी बिंदेश्वर राम के पुत्र जगमोहन राम बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि बीते 20 मई सदर थाने में पीड़ित रामप्रवेश राम के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि मेरी बेटी रिंकू कुमारी जिसकी शादी करीब 24 साल पहले जगमोहन राम पिता बिन्देश्वर राम ग्राम सुभई सदर थाना में किया गया था। शादी के 03 साल बाद से मेरा दामाद मेरी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा करते रहता था। किसी तरह मेरी बेटी समय काट रही थी। बीते 20 मई को जगमोहन राम दुर्गापुर...