बिजनौर, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मिलक कद्दुसपुर में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पुलिस पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । बुधवार को ग्राम मिलक कद्दूसपुर निवासी गजराज ने अपनी पत्नी रिंकेश उर्फ रिंकी की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मृतका के पिता ज्ञानचंद ने हत्यारोपी पति गजराज के विरुद्ध पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी पति गजराज को ग्राम गौसपुर गाना सेंटर के पास से गिरफ्तार न्यायलय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने गजराज को जेल भेज दिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...