मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के चंदवारा अली मिर्जा रोड में ढाई साल पहले हुई कवयित्री संजीदा आफरीन (35 वर्ष) की हत्या में उसके पति मो. हुसैन की भूमिका पुलिस जांच में सामने आई है। केस के आईओ की जांच में दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी की हत्या सुपारी देकर कराने की बात सामने आई है। हत्या के बाद पति विदेश फरार हो गया है। वह दुबई में अपना कारोबार करता है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विदेश मंत्रालय के सहयोग से रेड कॉर्नर वारंट जारी कराएगी। फिर उसे दूतावास के माध्यम से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...