शामली, सितम्बर 7 -- मोहल्ला आलखुर्द निवासी रहनूमा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह करीब 9 साल पहले मोहल्ला आलदरमियान निवासी फुरकान के साथ हुआ था। कुछ महीनो से उसकी ननद कौसर उसकी मां रईसा के मकान में किराए पर रहती थी। किराए को लेकर उसकी मां और कौसर के बीच विवाद हो गया था जिस पर उसकी मां ने मकान खाली करा लिया था। मकान खाली कराने पर उसकी ननद कौसर और पति फुरकान उससे रंजिश रखते थे। बृहस्पतिवार रात करीब 8 बजे उसकी ननद कौसर और उसका पति तौफीक और सास हसीना ने उसके साथ मारपीट की। कौसर के कहने पर उसके पति फुरकान ने उसका गला घोट कर जान से करने का प्रयास किया। उसके चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले वाले आ गये इसके बाद उसके पति फुरकान ने उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया तथा घर से धक्के देकर बाहर निकाल दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके ...