अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- पत्नी की हत्या के आरोप में दरोगा ने दर्ज कराया केस गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव दभोरा में महिला की हत्या उसी के पति ने रस्सी से गला घोंटकर की थी। पूछताछ में उसने बताया कि शादी को 17 साल बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नहीं था। इसलिए दोनों के बीच झगड़े होते थे। चूंकि राज रोशनी का कोई परिजन नहीं था। वहीं, किशनपाल के परिजन भी मामले में कोई तहरीर या कार्रवाई नहीं चाहते थे। इसके बाद मामले में दरोगा की ओर से किशनपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। भतीजे के नाम संपत्ति करना चाहता था पति पति ने बताया कि वह अपनी संपत्ति को भतीजे के नाम पर करना चाहता था। जबकि पत्नी इसका विरोध करती थी। इसे लेकर भी नोकझोंक व झगड़ा होता था। अंतिम संस्कार के दौरान पति ने नशे में खुद ये कहा था कि राजरोशनी सुबह 11 बजे ही मर गई थी। इससे पुलिस ...