गुमला, दिसम्बर 3 -- गुमला। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी विक्षिप्त संदीप उरांव को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। सदर थाना क्षेत्र के टोटो नवाटोली गांव में मंगलवार अपराहन में संदीप ने टांगी से मार कर अपनी पत्नी सरोज उरांव की हत्या कर दी। संदीप उरांव की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। इसी वजह से उसकी पत्नी सरोज उरांव मंगलवार सुबह उसे इलाज के लिए लोरो गांव के एक वैद्य के पास लेकर गई थीं।इलाज के बाद दोनों घर लौट आए। घर पहुंचने पर जब सरोज अपने पति को भोजन परोस रही थीं, तभी संदीप अचानक घर से भागने लगा। सरोज उसे पकड़कर वापस घर ले आईं, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान संदीप ने गुस्से में आकर घर में रखी टांगी उठाई और सरोज के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हि...