मेरठ, फरवरी 26 -- पत्नी की हत्या के आरोपी निजी बीएड कालेज के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला आरोपी कई युवतियों के संपर्क में था। इसी वजह से उसकी पत्नी से अनबन थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हरिद्वार में शिवालिक नगर एच कलस्टर में रविवार को 32 वर्षीय रश्मि पत्नी हरित सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका का पति से शनिवार देररात विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति बहादराबाद क्षेत्र में अपने बीएड कालेज में सोने चला गया था। इसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रश्मि के भाई कपिल निवासी मोहल्ला आदर्श नगर, सरधना ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया उसकी बहन को पति हरित सास और ससुर कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोप है इसके लिए वह रश्मि से मारपीट करते ...