छपरा, जुलाई 16 -- एकमा । अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने के आरोपी पति को पुलिस ने एकमा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में जनता बाजार थाना क्षेत्र के मृतका के भाई जलाल रावत ने एकमा थाने में 6 जून 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराकर एकमा थाना क्षेत्र के चौधरी टोला निवासी स्वर्गीय रामनाथ पटेल के पुत्र सुदामा पटेल को आरोपी बनाया था। पुलिस ने मंगलवार को एकमा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...