मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पताही मोहल्ले में पत्नी की दहेज के लिए हत्या मामले में फरार चल रहे बैंककर्मी पति के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है। थानेदार का कहना है कि 2024 में हुई इस घटना में मृतका के वैशाली जिला निवासी पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में नामजद आरोपी पति अभी तक फरार चल रहा है। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। इसके बाद अब इश्तेहार चस्पा किया गया है। अगर वह न्यायालय या थाने में सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...