समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाने के मधैपुर में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों (एक महिला व एक पुरुष शिक्षक) की मौत एवं पांच लोगों ( एक ऑटो चालक एवं अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिका) के घायल होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पुलिस के आने में हुई देरी को लेकर भीड़ में शामिल लोग आक्रोशित थे। लोगों का कहना था कि हादसे की पुलिस को सूचना दी गई है। बाबजूद घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस बीच घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लेकिन गम्भीर स्थिति में सड़क पर गिरे जख्मी अमरेंद्र प्रसाद राय को जैसे-तैसे अपने वाहन में लेकर पुलिस वहां से निकल गई। इस दौरान पुलिस का पीछा कर रहे लोगों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़...