गिरडीह, जून 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में दोहरा हत्या की वारदात हुई है। यह वारदात बुधवार देर रात की है। शराब के नशे में धुत पति ने चाकू से कई वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं हत्या के बाद पत्नी के मायके वाले एवं अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गये और भाग रहे पति को पकड़कर पीट-पीट कर मार डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात को ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर तत्काल लुकईया गांव पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। साथ ही दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चपाढाको गांव निवासी 25 वर्षीया मीना मुर्मू एवं उसका पति 30 वर्षीय छोटेलाल मुर्मू शामिल है। मीना का मायके लुकईया गांव में है। सस...